तमिल नाडु में भारी बारिश के कारण काफी बाढ़ आयी है

जिसके चलते बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी वहां फंस गए थे

बाढ़ के चलते काफी जगहों में पानी जमा हो गया था

ऐसे में आमिर को बिना पानी और बिजली के 24 घंटे तक रहना पड़ा

आमिर कॉलीवुड स्टार विष्णु विशाल विशाल के घर करपक्कम में रह रहे थे

बुरी हालत के चलते विष्णु विशाल ने ट्विटर पर भी मदद मांगी

और रेस्क्यू टीम ने सभी को वहां से निकाला और एक सेफ जगह पर छोड़ दिया

विष्णु विशाल ने दोबारा ट्विटर पर रेस्क्यू होने के बाद फोटो शेयर भी की

बीवी ज्वाला गुट्टा और आमिर के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने सबको थैंक्यू बोला

आमिर कुछ टाइम पहले मां की देखभाल करने के लिए चेन्नई शिफ्ट हुए थे