दान व्यक्ति का सोया भाग्य जगा सकता है लेकिन अच्छी
नीयत और निस्वार्थ भाव से दिया दान ही फलित होता है.


शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया है जो भूलकर
भी दान में नहीं देनी चाहिए, इससे बुरा प्रभाव पड़ता है.


झाड़ू में मां लक्ष्मी वास करती है, इसलिए इसे दान में न दें.
ऐसा करने पर घर में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है.


तेल का दान शनि की अशुभता से बचाता है लेकिन इस्तेमाल
किया गया तेल दान न करें, इससे शनि का प्रकोप बढ़ता है.


बासी और खराब भोजन या खाने की सामग्री कभी दान न करें.
इससे व्यक्ति पाप का भागी बनता है, उसे धन हानि होती है.


नुकीली वस्तु चाकू, कैंची दान देने से घर में क्लेश होने
लगते हैं. भाग्य पर बुरा असर पड़ता है.


कांच, एल्युमिनियम, प्लास्टिक के बर्तन का दान वर्जित
माना गया है. इससे व्यापार-नौकरी में नुकसान होता है.