गाय का दूध पोषक तत्वों से भरा होता है लेकिन कई बार गाय कम दूध देती है घरेलू उपचार कर के गाय की दूध की क्षमता बढ़ाई जा सकती है गाय को सरसों का तेल और आटा खिलाएं इसका इस्तेमाल करने से दूध की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है यह दवा बनाने के लिए 300 ग्राम सरसों और 260 ग्राम आटा लें दोनों को मिलाकर रख दें गाय को शाम में पानी और चारा देने के बाद खिला दें इस दवा के बाद पानी नहीं देना है और न ही दवा को पानी के साथ देनी है 7 से 8 दिन तक रोज इस दवा को खिलाना होगा ऐसे में धीरे-धीरे गाय का दूध बढ़ना शुरू हो जाएगा इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें