धर्मगुरु दलाई लामा का आज 88वां जन्मदिन है.



दलाई लामा को तिब्बत का सबसे बड़ा धर्मगुरु कहा जाता है.



दलाई लामा का नाम तेंजिन ग्यात्सो है,



दलाई लामा पिछले 64 साल से हिमाचल के धर्मशाला में रहते हैं.



उनका जन्मदिवस आज बौद्ध नगरी मकलोडगंज में मनाया जाएगा.



ये 14वें दलाई लामा है, और एक आध्यात्मिक गुरु है.



दलाई लामा को 1989 में शांति के लिए नोबेल प्राइज मिला.



दुनिया में शांति फैलाने के लिए दलाई लामा 65 से भी ज्यागा देशों की यात्रा कर चुके हैं.



दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर बधाई