दलजीत कौर इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं दलजीत की शादी को महज 2 महीने ही हुए हैं, लेकिन वो अपने पति की इस हरकत से परेशान हो गई हैं दरअसल एक्ट्रेस के पति उन्हें टाइम नहीं दे रहे हैं और कहीं और बीजी रह रहे हैं दलजीत ने बताया कि उनके पति ट्रैवल कर रहे हैं, ऐसे में वो उन्हें काफी मिस कर रही हैं दलजीत ने कहा कि अकेले में उनके लिए वक्त गुजारना मुश्किल हो चुका है ऐसे में वो पेंटिंग करके खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं इसके अलावा दलजीत अपने पति के एक और आदत से परेशान हैं वो है फोन यूज करना दरअसल दलजीत जब भी पति का अटेंशन पाने की कोशिश करती हैं तो वो फोन में बिजी रहते हैं एक वीडियो में तो दलजीत ने पति के फोन को अपनी सौतन भी बताया था हालांकि इन सबके बाद भी दलजीत अपने पति निखिल के संग बेहद खुश हैं