दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

रिपोर्ट की मानें तो दलजीत अपने दूसरे पति निखिल पटेल से तलाक लेने वाली हैं

कहा ये भी गया कि सौतेली बेटियों की वजह से दलजीत ने ये कदम उठाया

अब दलजीत ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है

दलजीत ने कहा कि सौतेली मां होना बहुत ही अलग इमोशन और इंटेशन होता है

किसी भी पेरेंट्स की जगह को वो रिप्लेस नहीं कर सकता है

आप अपने मुताबिक उस रिश्ते को कोई भी नाम दे दें-फिर चाहे दोस्त हो, गॉर्जियन हो या स्टेप पेरेंट्स

हमेशा से आपको अपनी तरफ से बेस्ट करना चाहिए, क्योंकि इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं होती है

हसबैंड और वाइफ के बीच कुछ भी हो लेकिन बच्चों के प्रति आपकी जिम्मेदारी है

उन पर इन सब चीजों का असर नहीं पड़ना चाहिए