दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी में चल रही अनबन की वजह से खबरों हैं

दलजीत कौर मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी करके केन्या शिफ्ट हो गई थीं

दलजीत अब इंडिया वापस आ गई हैं और पति के संग की सारी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है

दलजीत ने तब बताया था कि उनके माता-पिता की सर्जरी हुई है, इसलिए वो इंडिया आई हैं

अब टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने कहा कि वो वापस काम शुरू करना चाहती हैं

जब दलजीत से पूछा गया कि उनके इंडिया आने के फैसले पर निखिल ने कैसे रिएक्ट किया

दलजीत ने कहा- 'निखिल भी ट्रैवल कर रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं

तो मैं भी मेरा करियर बना रही हूं, सिंपल

दलजीत ने आगे कहा- जिस काम के लिए मैंने 20 साल दिए उसे ऐसे छोड़ देना ठीक नहीं है

क्योंकि मैं शादीशुदा हूं और बच्चे हैं, इसीलिए मेरा करियर खत्म नहीं होता है