दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी टूटने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं

दलजीत ने 2023 मार्च में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी

शादी के बाद दलजीत बेटे जेडन के संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दलजीत और निखिल काफी समय से खुश नहीं थे

रिपोर्ट में कहा गया कि शादी के तुरंत बाद ही कपल को एहसास हुआ कि वो इनकम्पैटिबल हैं

वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि सौतेली बेटियों की वजह से दलजीत दूसरे पति से अलग हो रही हैं

कई बार दलजीत खुद कह चुकी हैं कि वो तीनों बच्चों की वजह से परेशान हो गई हैं

इतना ही नहीं दलजीत के स्पोकपर्सन के जरिए जो स्टेटमेंट जारी किया गया था उसमें भी बच्चों का जिक्र था

उस स्टेटमेंट में लिखा गया था कि इस मेटर में बच्चें इनवॉल्व हैं, ऐसे में इस पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकते

हालांकि दलजीत ने अभी तक इन मुद्दों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है