भारत नदियों का देश है हर नदी की कुछ न कुछ खास बात होती है मगर कुछ नदियां आसपास के लोगों के शोक का कारण बनती हैं ऐसे ही एक शोक नदी पश्चिम बंगाल में है दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहते हैं हर साल नदी में बाढ़ आती है इससे अपार जन धन की हानि होती है इसका उद्गम छोटानागपुर की पहाड़ियों में होता है यह झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश करती है यह पश्चिम बंगाल की हुगली नदी में मिल जाती है