साल 1518 में फ्रांस में एक अजीब-गरीब महामारी फैली थी इसे Dancing plague या डांस की महामारी कहा जाता है इसने फ्रांस के Strasbourg में हड़कंप मचा दिया था इसमें लोगों ने अचानक से नाचना शुरू कर दिया था रोगी लोग कई दिनों तक बिना रुके नाचते रहें उस समय के हकीमों ने उनका इलाज करने की कोशिश की मगर वो उनकी हालत को समझने में असफल रहें इस रहस्यमयी बीमारी से लोग नाचते-नाचते थकान से मर गए माना जाता है कि इस वजह से करीब 400 लोगों की मौत हुई थी मौतों को लेकर वैज्ञानिकों के अलग-अलग तर्क हैं