डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप, डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे निजात पाने के लिए आप स्कैल्प ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. डैंड्रफ शैंपू पर इसे उपयोग करने का गाइडलाइन दी गई होती है. डेंड्रफ शैंपू को इस्तेमाल करने से पहले गाइडलाइन्स को जरूर फॉलो करें. अलग तरह के हेयर को अलग तरह की देखभाल की जरूरत होती है. डैंड्रफ का परमानेंट इलाज के लिए स्किन एक्सपर्ट से मिलें. एक्सपर्ट से मिलें, उनके बताए गए शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करें. बाल को नहाने के समय अच्छे से साफ करें. हार्ड शैंपू को प्रयोग भी बालों में रूसी की समस्या का कारण बनता है. इसलिए डैंड्रफ से परेशान लोगों को माइल्ड और हर्बल शैंपू पर विश्वास जताना चाहिए.