दारा सिंह रंधावा का जन्म 19 नवंबर, 1928 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था

दारा सिंह 1947 में मलेशियाई चैंपियन तरलोक सिंह को पछाड़कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया

यहीं से दारा सिंह के करियर का एक नया सफर शुरू हुआ

दारा सिंह 1954 में भारतीय कुश्ती चैंपियन बने

इसके बाद कॉमनवेल्थ चैंपियन बने

कुश्ती की शोहरत ने दारा को फिल्मी दुनिया से जोड़ दिया

1952 में दारा सिंह की पहली फिल्म संगदिल रिलीज हुई

1962 में आई फिल्म किंग कॉन्ग ने दारा सिंह को असली पहचान दिलाई

दारा सिंह को 1954 में रुस्तमे-हिंद और 1966 में रुस्तमे-पंजाब के टाइटल से नवाजा गया

2003 से 2009 तक दारा सिंह राज्य सभा का सांसद भी रहें

रामायण में निभाए हनुमान जी के किरदार के बदौलत ही दारा सिंह घर-घर फेमस हो गए

12 जुलाई 2012 को दिला का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया