हर किसी को गुलाबी होंठ पसंद होते हैं. सभी चाहते है की उनके होंठ गुलाबी और सुन्दर नजर आएं. कई बार होंठ पर लिपस्टिक के भी साइड इफेक्ट हो जाते हैं. पानी की कमी के कारण भी हमारे होठों का रंग काला पड़ सकता है. स्मोकिंग करने से भी होठों के रंग पर इसका सीधा असर पड़ता है. चेहरे के साथ-साथ होठों की केयर करना भी जरूरी है. ज्यादा दवाई खाने से भी हमारे होंठ काले होने लगते है. रोज होठों को एक्सफोलिएट ज़रूर करें. होठों को सही रखने के लिए ज्यादा मात्रा में पानी पिएं. मॉइस्चराइज़र लगाने से आपके होंठों की त्वचा की रंगत में सुधार हो सकता है.