भारत में खजूर खाड़ी देशों से आयात किए जाते हैं लेकिन अब भारत के कई हिस्सों में भी खजूर उगाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं राजस्थान में इसकी खेती की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि यहां के जलवायु खजूर की खेती के लिए अनुकूल है इसलिए पश्चिमी राजस्थान में खजूर की खेती अब काफी पॉपुलर हो रही है खजूर की मौजूदा किस्म जल्द पक जाती है यहां लाल रंग के खजूर की बंपर पैदावार है लाल रंग के मीठे खजूर मुंह मांगे दाम पर बिक रहे हैं राजस्थान के बाग में पके खजूर अपनी पौष्टिक गुणों के लिए जाने जाते हैं खजूर पर नेटवर्क प्रोजेक्ट बीकानेर, जोधपुर और आनन्द में चल रहा है देश में इसका एरिया और उत्पादन बढ़ता है तो खाड़ी देशों से आयात की आवश्यकता नहीं पड़ेगी