पूर्व भारतीय कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 साल की उम्र में निधन हो गया.



दत्ताजीराव ने 13 फरवरी, मंगलवार को आखिरी सांस ली.

दत्ताजीराव गायकवाड़ के नाम भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड था.

उन्होंने भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दत्ताजीराव गायकवाड़ के बेटे और पोते भी क्रिकेटर रह चुके हैं.

गायकवाड़ के बेटे अंशुमन ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला.

जबकि उनके पोते (Grandson) शत्रुंजय गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.

दादा की तर्ज पर शत्रुंजय ने भी बड़ौदा से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.

बेटे अंशुमन गायकवाड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले.

वहीं पोते शत्रुंजय गायकवाड़ ने 23 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और 10 टी20 मुकाबले खेले.