अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भला कौन नहीं जानता लोगों का कहना है कि डॉन दाऊद इब्राहिम को क्रिकेट और फिल्मों का शुरु से ही शौक था दाऊद के बॉलीवुड कनेक्शन की खबरें भी खूब रही हैं एक बार इसमें एक भारतीय एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था, जो की मंदाकिनी हैं मंदाकिनी ने राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से खूब सुर्खियां बटोरीं थीं इस फिल्म से मंदाकिनी रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं यही वह समय था जब दाऊद इब्राहिम की नजर भी एक्ट्रेस पर पड़ी थी न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद का दिल मंदाकिनी पर आ गया था और उसने मंदाकिनी से कॉन्टेक्ट भी किया था बात की पुष्टि तब हुई जब एक क्रिकेट मैच के दौरान मंदाकिनी, दाऊद इब्राहिम के पास बैठी नजर आईं मंदाकिनी ने दाऊद से मिलने की पुष्टि की थी लेकिन लव अफेयर को सिरे से नकार दिया था खबरें ये भी उड़ी थी की खलनायक के हिट होने के बाद दाऊद का दिल माधुरी को देख कर भी धड़का था बता दें कि पाकिस्तान मीडिया में तो ये जुमला फेमस हो गया था कि माधुरी ले लो दाऊद दे दो