मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरों ने हलचल मचाई हुई है.
इस खबर के बाद से दाऊद इब्राहिम काफी चर्चाओं में है. दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था.
दाऊद इब्राहिम एक कोंकणी मुसलमान है.
कोंकणी मुसलमान कौन होते हैं? भारत के किस हिस्से में इनकी आबादी पाई जाती है, आइए जानते हैं
कोंकणी मुसलमान भारत के कोंकण क्षेत्र का एक उप जातीय धार्मिक समूह है. महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र कोंकण में आते हैं.
महाराष्ट्र का ठाणे, रायगढ़,रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग कोंकण क्षेत्र में आते हैं और कोंकणी मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी इन्हीं इलाकों में रहती है.
1,000 साल पहले कोंकणी मुसलमान व्यापार के लिए अरब से इस क्षेत्र में आए थे. यहीं बस गए और फिर स्थानीय लोगों से शादी करने लगे. इस तरह कोंकणी मुसलमानों की भारत में आबादी बढ़ गई.