दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात संग भी जुड़ चुका है

2020 में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि 29 साल छोटी मेहविश संग दाऊद रिलेशनशिप में हैं

इस खबर को हवा तब मिली थी जब 2019 में मेहविश को प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया

मेहविश पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर हैं

शुरुआत में मेहविश फिल्मों में आइटम नंबर किया करती थीं

फिल्मों में काम करने के दौरान वो दाऊद के संपर्क में आई

रिपोर्ट कि मानें तो दाऊद के प्रभाव के कारण उसे बड़ी फिल्मों में काम मिलने लगा

मेहविश के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी अच्छे संबंध हैं

मेहविश पाकिस्तान के कई प्रभावशाली राजनेताओं और उद्योगपतियों से अच्छे संबंध हैं

कई रिपोर्ट में कहा गया कि मेहविश के संबंध ताकतवर लोगों से हैं इसलिए उन्हें तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया