नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है.



मां कत्यायनी दुर्गा मां के 9 स्वरुपों में से छठा स्वरुप है.



मां कात्यायनी का स्वरूप बहुत भव्य और दिव्य है. मां की सवारी सिंह है.



इनकी चार भुजाएँ हैं. इनकी दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में है और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है.



.मां के बाएं हाथ में तलवार और नीचे कमल पुष्प है.



20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है.



नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा की जाती है.



मां दुर्गा के इस स्वरूप को सफलता और यश का प्रतीक माना गया है



मां कात्यायनी को लाल रंग फूल अर्पित करें.