कौन सा है वो समुद्र, जिसमें कोई नहीं डूब सकता



इस समुद्र को डेड सी के नाम से जाना जाता है, जो इजरायल और जॉर्डन के बीच मौजूद है



डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे है, जिसे करीब 3 लाख साल पुराना बताया जाता है



इस समुद्र का घनत्व इतना ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर होता है



डेंसिटी ज्यादा होने के कारण ही इसमें कोई भी इंसान डूब नहीं सकता है



इस समुद्र में इंसान डूबने की बजाय ऊपरी सतह पर तैरता रहता है



एक्सपर्ट्स के अनुसार, समुद्र का पानी किसी अन्य समुद्र के पानी से 33 फीसदी ज्यादा खारा है



कहा जाता है कि अगर इस पानी से नहाया जाए तो स्किन से रिलेडेट समस्याएं ठीक हो सकती है



डेड सी नाम के पीछे वजह है कि इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता



किसी जीव के जिंदा न रह पाने के पीछे की वजह इस समुद्र के पानी का खारा होना है