फांसी नहीं... इन देशों में अजीब तरीका अपनाकर कैदियों को दी जाती है मौत की सजा



पहला तरीका लीथल इंजेक्शन है जिसमें सीधे-सीधे कैदी को मौत की नींद सुला दिया जाता है



मौत का यह तरीका अमेरिका, वियतनामस, थाइलैंड, चीन, ताइवान और मालदीव में अपनाया जाता है



दूसरा तरीका इलेक्ट्रोक्यूशन है, जिसमें कैदी को इलेक्ट्रिक शॉक देकर मौत के घाट उतारा जाता है



मौत की ये सजा का तरीका अमेरिका में अपनाया जाता है, जिसमें 500 से 2000 वोल्ट का झटका दिया जाता है



अगला तरीका शूटिंग है, जिसमें कैदी को गोली मारकर मौत की सजा दी जाती है



इस सजा को चीन, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, नॉर्थ कोरिया में दिया जाता है



इसके अलावा एक सजा का तरीका कैदी का सिर काट देना है



आमतौर पर ये सजा सऊदी अरब में दी जाती है, जहां मौत की सजा पाने वाले का सिर काट दिया जाता है



सऊदी अरब में क्राइम का पैमाना तय किया गया है, जिसमें कई अपराध शामिल हैं