मृत्यु के समय जैसे ही यमराज के दूत व्यक्ति के पास आते हैं



और उसके प्राण निकालते हैं,



आइए जानते है कि मृत्यु के समय दर्द क्यों होता है?



कहा जाता है इस दौरान व्यक्ति को 100 बिच्छुओं के डंक मारने जितना दर्द होता है.



गरुड़ पुराण के अनुसार, पापी व्यक्ति के प्राणवायु नीचे के मार्ग के निकलते हैं.



जब मृत्यु होती है तो भयंकर कष्ट होता है.



जब यह आती है तो शरीर में वायु का दाब बहुत ज्यादा होने लगता है.



उसी समय हमारे मस्तिष्क में भयंकर दर्द और पीड़ा होती है,



भले ही वह किसी को दिखे या नही.



उस भयंकर पीड़ा में मस्तिष्क की सभी स्मृति एक साथ दिखती है और खत्म होती जाती है.



सभी स्मृति खत्म होने के कारण अगले जन्म में मनुष्य के पास पिछले जन्म की कोई स्मृति नही रहती.



जिनकी स्मृति पूरी नष्ट नही होती उन्हें अगले जन्म में सब याद आ जाता है.