देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जब 2022 में ही दो बार पैरेंट्स बने तो ये बात लोगों को हजम नहीं हुई हालांकि इस कपल के फैसले के पीछे एक खास वजह थी देबिना और गुरमीत 3 अप्रैल को पहली बेटी के माता-पिता बने थे इसके 9 महीने बाद 11 नवंबर को इस कपल ने अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया एक साल में दो बार पैरेंट्स बनना देबिना और गुरमीत की मजबूरी भी थी और खुशी भी गुरमीत ने वजह बताते हुए कहा कि मेरा भी एक बड़ा भाई है और हम दोनों बैक टू बैक हुए थे गुरमीत ने कहा कि हमेशा मुझे यही लगता है कि मेरा भाई मेरा दोस्त है गुरमीत ने आगे कहा कि मैं और देबिना दोनों शूटिंग में व्यस्त रहते हैं ऐसे में लियाना के संग एक भाई या बहन तो होनी चाहिए गुरमीत कहते हैं हम दो हमारे दो होने चाहिए वहीं देबिना ने कहा की काफी कोशिशों के बाद लियाना हुई यही वजह थी कि मैंने और गुरमीत ने दूसरी बार बेबी प्लानिंग का फैसला ले लिया