देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जब 2022 में ही दो बार पैरेंट्स बने तो ये बात लोगों को हजम नहीं हुई

हालांकि इस कपल के फैसले के पीछे एक खास वजह थी

Image Source: Instagram

देबिना और गुरमीत 3 अप्रैल को पहली बेटी के माता-पिता बने थे

Image Source: Instagram

इसके 9 महीने बाद 11 नवंबर को इस कपल ने अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया

Image Source: Instagram

एक साल में दो बार पैरेंट्स बनना देबिना और गुरमीत की मजबूरी भी थी और खुशी भी

Image Source: Instagram

गुरमीत ने वजह बताते हुए कहा कि मेरा भी एक बड़ा भाई है और हम दोनों बैक टू बैक हुए थे

Image Source: Instagram

गुरमीत ने कहा कि हमेशा मुझे यही लगता है कि मेरा भाई मेरा दोस्त है

Image Source: Instagram

गुरमीत ने आगे कहा कि मैं और देबिना दोनों शूटिंग में व्यस्त रहते हैं

ऐसे में लियाना के संग एक भाई या बहन तो होनी चाहिए

गुरमीत कहते हैं हम दो हमारे दो होने चाहिए

Image Source: Instagram

वहीं देबिना ने कहा की काफी कोशिशों के बाद लियाना हुई

Image Source: Instagram

यही वजह थी कि मैंने और गुरमीत ने दूसरी बार बेबी प्लानिंग का फैसला ले लिया