गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी लाडली का बर्थडे मनाया है गुरमीत-देबिना की बेटी का ये पहला जन्मदिन था कपल ने बेटी के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी रखी पार्टी में गुरमीत-देबिना के करीबी लोगों ने शिरकत की गुरमीत-देबिना ने पार्टी की थीम को व्हाइट कॉम्बीनेशन में रखा कपल ने साथ में मिलकर बेटी से केक कट कराया गुरमीत अपनी प्रिंसेस पर प्यार लुटाते नजर आए गुरमीत-देबिना की बेटी अपने जन्मदिन पर एक परी की तरह लगी वहीं, देबिना ने भी व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया था कपल की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं