देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को आखिर क्यों भागकर शादी करनी पड़ी स्लाइड्स के जरिए जानें देबिना और गुरमीत ने काफी वक्त तक अपनी शादी छुपाई थी देबिना और गुरमीत की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी रिपोर्ट कि मानें तो देबिना को गुरमीत के परिवारवाले अपनाना नहीं चाहते थे ऐसे में देबिना और गुरमीत ने मजबूरन भागकर शादी कर ली अब देबिना और गुरमीत अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं गुरमीत ने खुद अपनी और देबिना की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था गुरमीत ने कहा था कि उस वक्त वो और देबिना सिर्फ 19-20 साल के थे और काम ढूंढ रहे थे तभी साल 2006 में दोनों ने भागकर शादी कर ली थी इस बारे में गुरमीत और देबिना के दोस्तों को ही पता था और उन्होंने ही मदद की थी उसके बाद देबिना और गुरमीत ने 2011 में ऑफिशियल तरीके से शादी की थी