टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपनी बेटियों के साथ लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है इस खास फोटोशूट में आप देख सकते हैं कि देबिना के साथ दोनों बेटियों ने बाथरोब पहना हुआ है पूल किनारे बैठे हुए यह तीनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं देबिना ने इस फोटोशूट को शेयर करते हुए कैप्शन में मी एंड माइन लिखा है देबिना अपनी दोनों बेटियों को प्रिंसेस बना कर रखती हैं उन्होंने बाकी सेलिब्रिटी की तरह अपनी बेटी का चेहरा दुनिया वालों से छुपाए नहीं रखा देबिना की बेटियों का नाम लियाना और दिविशा है देबिना अक्सर अपनी बेटियों के साथ वीडियोस और फोटोस शेयर करती दिखती हैं देबिना ने अपनी बेटियों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक बनाए हुए हैं एक्ट्रेस बेटियों के अकाउंट पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं