देबिना बनर्जी के 40वें बर्थडे पर जानें आखिर वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं देबिना का जन्म 1983 में 18 अप्रैल को हुआ था देबिना ने अपनी स्कूलिंग Sri Aurobindo Institute Of Education से पूरी की उसके बाद देबिना ने Gokhale Memorial Girl's College में एडमिशन लिया इस कॉलेज से देबिना ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी देबिना ने बॉलीवुड में इंडियन बाबू फिल्म से कदम रखा था देबिना को रामायण में सीता की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी चिड़ियाघर शो में देबिना को मयूरी की भूमिका में खूब पसंद किया गया था देबिना इन दिनों मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं देबिना ने 2006 में गुरमीत चौधरी संग चुपके से शादी की थी और 20011 में इस कपल ने ऑफिशियली शादी की