टीवी की इन जोड़ियों को लोग काफी पसंद करते हैं काफी समय तक ये कपल्स लिव इन में भी रहे हैं इनमे से कई कपल्स ने आगे जाकर शादी की तो कुछ ने ब्रेकअप लम्बे समय तक लिव इन में रहने वाले ये है वो कपल्स गुरमीत-देबीना भी शादी से पहले काफी टाइम तक लिव इन में थे मोहित हीरानंदानी और स्टिफि किंघम ने भी लिव इन में रहने के बाद शादी की विपुल रॉय और मेलिस एटीसी भी लिव इन में रह चुके हैं सनम जौहर और एबीगेल पांडे भी काफी समय से लिव इन में हैं दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का तो लिव इन में रहने के बाद ब्रेकअप हुआ कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी लिव इन को एन्जॉय कर चुके हैं