देबिना बनर्जी टीवी का जाना माना चेहरा हैं

देबिना अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं

हाल ही में एक वीडियो में देबिना ने अपने वेटलॉस जर्नी की डाइट दिखाई है

सुबह 5:30 बजे उठने के बाद देबिना मॉर्निंग वाक और वर्कआउट पर जाती हैं

देबिना दिन की शुरुआत बटर कॉफी और वर्कआउट के बाद प्रोटीन पाउडर से करती हैं

देबिना के अनुसार वेइटलॉस के लिए सही डाइट का होना बेहद जरूरी है

नाश्ते में देबिना ग्रीन्स जूस, अवाकाडो और अंडे खाती हैं

लंच में देबिना चावल, चिकेन या फिश और एक सब्जी खाती हैं

शाम में देबिना नारियल पानी भी मलाई के साथ पीती हैं

रात में देबिना फिश या चिकन के साथ सब्जी खाती हैं