देबीना बनर्जी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं एक्ट्रेस ने टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गुरमीत चौधरी से शादी की है देबीना -गुरमीत दो बच्चियों के पैरेंट्स हैं वहीं अब समाज की इस सोच पर एक्ट्रेस का छलका दर्द देबीना ने बताया कि लोग IVf मदर्स और बच्चों को एक अलग नजर से देखते हैं IVf उन कपल्स के लिए वरदान से कम नहीं हैं जिन्हें नैचुरली कंसीव करने में दिक्कत आ रही होती है एक्ट्रेस कहती हैं, IVF बेबीज को लोग अलग नजर से देखते हैं जो की बहुत गलत है देबीना कहती हैं लोग मुझे ट्रोल करते हैं हालांकि, मै खुद IVF की वजह से ट्रोल होने से कभी नहीं डरी एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी और फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की जर्नी के बारे में खुलकर बताया है देबीना ने कहा लोंगो के डर से बहुत सारी चीजें हो ही नहीं पाएंगी तो बेहतर होगा कि आप अपने बारे में सोचें