देबिना इन दिनों सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रही हैं
देबिना और उनके पति गुरमीत चौधरी की दो बेटियां लियाना और दिविशा हैं
इसीलिए देबिना ने भी अपनी 14 महीने की बेटी को अभी से स्कूल भेजना शुरू कर दिया है
इतनी कम उम्र में लियाना को प्ले स्कूल में भेजने के लिए उनपर लोग सवाल उठा रहे हैं
इसका जवाब देने के लिए देबिना ने हाल ही के अपने व्लॉग में फैंस से बात की
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ 15 मिनट स्कूल में बिताती है
उनका मानना हैं कि बच्चों को व्यस्त रखने की जरुरत है
देबिना ने ये डिसीजन इसलिए लिया ताकि वो लियाना को स्क्रीन से दूर रख सके
एक्ट्रेस सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फोटोज और वीडीयोज शेयर करती रहती हैं