भारत में ऐसी-ऐसी ट्रेन है जिसका सफर बेहद रोमांचक है

इसमें ट्रेवल करके आप सफर के हर पल को एंजॉय करेंगे

ऐसी ट्रेन विदेशों में ही देखने को मिलती है

इस ट्रेन का नाम है डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस

ये एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे में चलती है

इसकी छत कांच से बनाई गई है जो बेहद दिलचस्प है

ट्रेन की कुर्सियां घूमने वाली हैं यानी रिवॉल्व करती हैं

इसकी कुर्सियों का कलर तक काफी यूनीक है

यह भारत की पहली लग्जरी ट्रेन थी

मुंबई से पुणे तक व्यापार बढ़ाने के लिए इसे शुरू किया गया था