अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA पृथ्वी और ब्रह्मांड की तस्वीरें शेयर करता रहता है ऐसे ही NASA ने एक अजीब आकार के द्वीप की तस्वीर शेयर की इस द्वीप का नाम डिसेप्शन द्वीप (Deception Island) है यह अंटार्कटिका प्रायद्वीप के पास स्थित है इस द्वीप का आकार घोड़े की नाल जैसा है इस आइलैंड पर चट्टानें और पहाड़ हैं यह अंटार्कटिका के पास के दो सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है इसमें 19वीं सदी से अब तक 20 से अधिक विस्फोट हो चुके हैं इस द्वीप की एक बात बहुत खास है यह दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां जहाज सीधे सक्रिया ज्वालामुखी के बीच में जा सकते हैं