घर छोटा हो या बड़ा, उसे अच्छे से सजाया जाए तो सुंदर लगता है

बाहर से आने वाले की नजर सीधा घर पर ही पड़ती है

तो चलिए जानते है कैसे सजा सकते है अपना घर

फर्नीचर को आकर्षक तरीके से रखे

पौधों के साथ भी आप अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं

डेकोरेटिव पीस, अपने हाथों के साथ डिजाइन किए हुए वॉल पीस लगाए

लैंप को सीलिंग के साथ लटकाकर घर को खूबसूरत बना सकती हैं

बालकनी में आप बैम्बू स्विंग्स लगवा सकते हैं

मिरर के साइड्स, हैंडमेड फ्लॉवर, चमकीली चीज़ों से सजा सकते हैं

मखमली और रेशमी फर वाले कपड़ों से कुशन बनाकर सजाएं