हिंदू धर्म में दीपक जलाने को बहुत शुभ माना गया है.



यदि दीपक जलाते समय एक खास मंत्र का जाप करें तो बहुत लाभ होता है.



मान्‍यता है कि अग्नि को साक्षी मानकर किया गया काम जरूर सफल होता है.



घर में रोजाना सुबह-शाम घी या तेल का



दीपक जलाने से घर की नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है.



घर में सुख, समृद्धि आती है और घर के लोगों का यश बढ़ता है.



दीपक जलाने के फायदों को बढ़ाने के लिए धर्म-शास्‍त्रों में एक मंत्र बताया गया है.



दीपक जलाते समय 'शुभम करोति कल्याणं,



आरोग्यं धन संपदाम्,शत्रु बुद्धि विनाशाय,दीपं ज्योति नमोस्तुते'



इस मंत्र का जाप करने से घर के लोग हमेशा



स्‍वस्‍थ रहते हैं और करियर में खूब तरक्‍की करते हैं.