पृथ्वी के करीब 71 प्रतिशत भाग पर सिर्फ पानी है समुद्रों की गहराई विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग होती है प्रशांत महासागर सबसे गहरा महासागर है यह Pacific Ocean के नाम से भी जाना जाता है दुनिया के कुल पानी का 47 प्रतिशत पानी इस महासागर में है इसकी औसत गहराई 15 हज़ार फुट है इसकी अधिकतम गहराई 35 हज़ार 500 फुट तक होती है सबसे गहरी जगह को Mariana Trench कहते हैं यह धरती की सबसे गहरी जगह है यह जगह पानी के तल से 11 km गहरी है