दीपिका ने टीवी की दुनिया में अपना खूब नाम कमाया है लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका हमेशा से ही एक एक्ट्रेस नहीं थीं दीपिका पुणे से है जहां उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भी की पढ़ाई पूरी होने पर मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की उन्होंने 2007 में जेट एयरवेज में एयर होस्टेस की जॉब ली उसी बीच दीपिका अपने पहले पति रौनक सैमसन से मिली 2008 में दोनो ने शादी भी की पर 2015 में अलग हो गए हेल्थ इश्यूज के चलते दीपिका ने अपनी जॉब भी छोड़ दी 2010 में एक्टिंग शुरू की और 2015 में शोएब इब्राहिम से मिली 2018 में शोएब से शादी की और इसी साल अपने बेटे को जन्म दिया