दीपिका कक्कड़ कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं दीपिका और शोएब के लिए यह उनका जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय चल रहा है हालांकि दीपिका के लिए यह आसान नहीं था दोनों ने अपनी एनिवर्सरी के दिन दीपिका की प्रेगनेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया पोस्ट में उन्होंने खुशी जताई और सबसे दुआएं मांगी 21 जून को दीपिका शोएब के बेटे का जन्म हुआ प्रीमेच्योर होने के कारण काफी दिन ICU में भी रहा हाल ही में उसे घर लाया गया है और दीपिका मां बनकर बेहद खुश हैं दीपिका का पिछले साल ही मिसकैरिज हुआ था उनके लिए रूहान का जन्म होना किसी चमत्कार से कम नहीं है