दीपिका-फलक बेहद करीबी दोस्त थे ससुराल सिमर का से इनकी दोस्ती गहराई थी दीपिका की शादी में फलक ने दिल खोलकर खुशियां बांटी थीं लेकिन फिर फलक नाज संग दीपिका के रिश्ते खराब हो गए आज दीपिका संग फलक नाज टॉकिंग टर्म्स में भी नहीं हैं दीपिका संग फलक की दोस्ती ससुराल सिमर का से शुरू हुई थी शादी के बाद दीपिका की प्रायॉरिटीज क्या चेंज हुईं फलक को फील होने लगा कि दीपिका उन्हें भूल गई हैं फलक का कहना है कि वे किसी का सेकिंड ऑप्शन नहीं बन सकती दीपिका पर फलक का गुस्सा फूटा उन्होंने कहा कोई जब फ्री हो तभी मुझसे बात करे ये नहीं हो सकता फलक के मुताबिक मुसीबत के वक्त दीपिका ने उनका साथ नहीं दिया फलक ने बताया तुनीषा केस के बाद दीपिका ने एक बार भी उन्हें कॉल नहीं किया न ही उनसे हाल चाल पूछा इस बात से फलक दीपिका से बेहद नाराज हैं