लुक के अनुसार कपड़े और ज्वैलरी चुनना चाहिए हमेशा सिंपल और खास दिखने की कोशिश करें साड़ी ड्रेपिंग पतले फैब्रिक वाली साड़ियां पहनें सिंपल साड़ी के साथ एक आकर्षक ब्लाउज चुनें ज्वैलरी पहनें साड़ी के साथ बेल्ट पहनें साड़ी के साथ जूते चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है साड़ी के साथ अपने हेयरस्टाइल को भी अपग्रेड करें साड़ी के साथ मैचिंग नेल पेंट यूज करें.