एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर अपने लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं
एक बार फिर एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में छा गई हैंं
हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं
इस दौरान दीपिका का स्पोर्टी लुक देखने को मिला
दीपिका ने इस दौरान येलो टी-शर्ट संग ब्लू जॉगर्स पहना था
इसके अलावा उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और एक स्टाइलिश हैंडबैग कैरी किया था
ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में दीपिका काफई स्टनिंग लगीं
ब्लैक सनग्लॉस लगा दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया
दीपिका के इस सिंपल और स्टालिश लुक पर फैंस फिदा होते नजर आ रहे हैं
एक्ट्रेस का डिंपल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है