दीपिका पादुकोण आज अपना 38वा बर्थडे मना रही हैं दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ टॉप टैक्स पेयर भी रह चुकी हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की नेटवर्थ 500 करोड़ है जिसमे 2016-17 में दीपिका ने 10 करोड़ का टैक्स भरा था और हर फिल्म का दीपिका 12-15 करोड़ तक लेती हैं दीपिका हर ऐड का करीब 8-10 करोड़ चार्ज करती हैं और इन एड्स में फॉरेन लग्जरी ब्रांड्स से लेकर इंडियन टॉप ब्रांड्स भी शामिल हैं वहीं दीपिका ने पिछले ही साल एक स्किनकेयर ब्रांड में भी इन्वेस्ट किया है पति रणवीर के साथ दीपिका का बांद्रा में 119 करोड़ का घर है और इस के अलावा भी दीपिका के कईं करोड़ के इंवेस्टमेंट्स और प्रॉपर्टी हैं