ये उस वक्त की बात है जब दीपिका पादुकोण का नाम



मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी तेजी से चल रहा था.



विज्ञापन में काम करने के लिए उनके पास ऑफर आने लगे थे.



एक दिन दीपिका की बहन अनीशा न्यूज चैनल का एक कार्यक्रम देख रही थीं.



इस कार्यक्रम में उन्होंने एक सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर



को देखा और उनका नंबर लेने में कामयाब हो गईं.



दीपिका पादुकोण की बहन ने मां को पूरी बात बताई.



इसके बाद दीपिका की मां उज्जवला ने ज्योतिष से फोन पर बात की.



जिन्होंने एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया.



ज्योतिष ने बताया कि दीपिका पादुकोण के सितारे स्ट्रॉन्ग हैं



दीपिका पादुकोण की जन्म कुंडली में बृहस्पति चतुर्थ भाव में है



जिससे उनका भविष्य उज्जवल रहेगा.



उन्होने बताया दीपिका पादुकोण की कुंडली शुभ योगों और ग्रहों से भरी है.