एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर आल व्हाइट लुक में स्पॉट की गईं एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दीपिका का कूल और कंफी आउटफिट परफेक्ट लुक दे रहा है एयरपोर्ट पर दीपिका अपने पिता प्रकाश पादुकोण संग स्पॉट की गई दीपिका के पिता ने लाइट पिंक शर्ट और पैंट कैरी की दीपिका ने व्हाइट आउटफिट संग काला चश्मा पहन लुक कम्पलीट किया व्हाइट शूज और हेयर पोनी से एक्ट्रेस ने लुक में चार चांद लगाए एयरपोर्ट पर दीपिका ने पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए दीपिका का स्वैग फैंस को बेहद पसंद आ रहा है आप भी दीपिका की तरह समर में ये लुक ट्राय कर सकती हैं