रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सीक्रेट डेस्टिनेशन पर रवाना हुए हैं इस दौरान ये कपल एक दूजे के हाथों में हाथ डाले हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हमेशा की तरह इस बार भी रणवीर अपनी वाइफ दीपिका की केयर करते दिखे फिर चाहे वो कार का डोर ओपन करना हो या दीपिका का हाथ पकड़कर चलना हो कार से उतरने के बाद रणवीर पूरे टाइम दीपिका का हाथ पकड़े दिखे इस दौरान रणवीर और दीपिका दोनों की जबरदस्त ट्विनिंग देखने को मिली रणवीर इस दौरान ब्लैक ट्राउजर, व्हाइट टीशर्ट और ओवरकोट में नजर आए रणवीर ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स, ब्लैक कैप और व्हाइट ब्लैक कॉन्ट्रास्ट गॉग्लस संग पूरा किया वहीं दीपिका ब्लैक शर्ट स्टाइल ड्रेस और ब्लैक लेदर ओवर कोट में नजर आईं दीपिका ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स और गॉग्लस के संग पूरा किया हेयरस्टाइल की बात करें तो दीपिका टाइट हाई बन बनाए दिखीं