इस कपल ने 13 नवंबर 2018 को इटली में शादी की थी दोनों मैंगलोरियन वेडिंग स्टाइल में भी दिखाई दिए थे मेहंदी से लेकर फेरों तक लग रही थीं अप्सरा इस कपल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है शादी में दीपिका ने ओढ़ी थी ख़ास चुनरी शादी से पहले दोनों ने किया छह साल तक डेट दीपिका ने हेवी ज्वैलरी के साथ रेड एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था उन्होंने लाल चूड़ा और सिंधी दुल्हन की तरह कलीरे भी पहने थे दोनों के वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए थे दोनों का रिसेप्शन बेंगलुरु में हुआ था