कान्स में दीपिका पादुकोण के सिजलिंग लुक्स बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में से एक हैं दीपिका इन दिनों कान्स में अपने जलवे बिखेर रही हैं दीपिका कान्स से दीपिका के एक से बढ़कर एक लुक्स सामने आए हैं लेटेस्ट लुक में दीपिका ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं फिश कट गाउन का 'बो' शेप शोल्डर इसे ड्रामेटिक लुक दे रहा है स्मोकी आइज और न्यूड मेकअप इस लुक के लिए परफेक्ट चॉइस है रेड कार्पेट पर दीपिका ने दिए कई पोज वेट हेयर हेयरस्टाइल के साथ दीपिका ने लुक पूरा किया इंटरनेट पर छाई हुई हैं दीपिका की तस्वीरें