किसी जन्नत से कम नहीं है दीपिका पादुकोण का घर, देखें इनसाइड तस्वीरें
दीपिका-रणवीर मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं
एक्ट्रेस के घर का इंटीरियर देखने लायक है
एक्ट्रेस दीपिका ने अपने घर को विनीता चैतन्य से डिजाइन करवाया था
एक्ट्रेस के घर में हर सुख सुविधाएं मौजूद है
ये एक्ट्रेस के घर का डायनिंग एरिया है
एक्ट्रेस का बेड रूम थोड़ा सिंपल है लेकिन उसका इंटीरियर देखने लायक है
दीपिका ने घर के लिविंग रूम बड़े ही अलग तरीके से सजाया है
लिविंग रूम में कई लग्जरी चीजें मौजूद है वहीं एक बड़ा पयानो भी है
घर के कोनों में वुडन फर्नीशिंग और फ्लोरल बैकग्राउंड्स हैं
दीपिका के रूम का ड्रेसिंग एरिया भी बेहद खूबसूरत है
दीपिका का ड्रीम हाउस अंदर और बाहर दोनों जगह से शानदार तरीके से इसे डेकोरेट किया गया है
2010 में दीपिका ने 16 करोड़ रुपये में ये फ्लैट खरीदा था