जानें किन सितारों ने की है एक ही पार्टनर से दो बार शादी नताशा ने हार्दिक पांड्या से लॉकडाउन में पहली बार की थी हार्दिक- नताशा ने एक बच्चे के पैरेंट्स बनने के बाद दुबारा पूरे रीती रिवाज के साथ शादी की थी दीपिका भी रणवीर से दो बार शादी कर चुकी हैं कपल ने सिंधी और कोंकणी अलग-अलग रीती रिवाजों से दो बार शादी की थी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पहले हिंदू रिवाज से शादी रचाई थी इसके बाद दोबारा कपल ने क्रिसचियन रीति रिवाज से शादी की थी गोविंदा का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल मौनी रॉय ने भी एक ही शख्स से दो बार शादी रचाई है एक्ट्रेस ने सूरज नामबियर संग साउथ इंडियन और फिर बंगाली रीति रिवाज के साथ शादी रचाई थी