फिल्म फ्लाइंग जट्ट में लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ थे और लीड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस थीं इस फिल्म में किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान टाइगर और जैकलीन बेकाबू हो गए थे फिल्म राम लीला में स्क्रीन पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे इस फिल्म में डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे को किस करना बंद नहीं किया फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं फिल्म में विनोद खन्ना कोस्टार माधुरी दीक्षित को शूटिंग के दौरान किस करते वक्त अपना होश खो बैठे थे फिल्म आई डोन्ट लव यू में रुसलान मुमताज और चेतना नजर आए थे इस फिल्म के एक सीन को फिल्माने के दौरान दोनों खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी और रंजीत का एक रेप सीन था इस सीन की शूटिंग के दौरान रंजीत अपना आपा खो बैठे थे